छत्तीसगढ़रायगढ़

आदिवासी नेता रवि भगत को नोटिस पर युवा कांग्रेस का तीखा हमला – “बीजेपी का आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर”

रायगढ़ 28 जुलाई 2025। भाजपा युवा मोर्चा (भाजयूमो) के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को पार्टी द्वारा कारण बताओ नोटिस थमाए जाने के बाद सियासी भूचाल तेज़ हो गया है। इस पूरे मामले पर रायगढ़ जिले के युवा कांग्रेस नेता उस्मान बेग ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है।

उस्मान बेग ने कहा कि – “जब खुद भाजपा के युवा नेता, प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत सरकार के खिलाफ खुलकर सवाल उठा रहे हैं, तब आम जनता की आवाज़ कौन सुनेगा? आदिवासी क्षेत्रों में CSR और DMF फंड का भारी भेदभाव सामने आ रहा है। धर्मजयगढ़, तमनार, लैलूंगा, खरसिया जैसे आदिवासी इलाकों को योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है। और जब कोई आवाज़ उठाता है, तो उसे नोटिस थमा कर चुप कराने की कोशिश की जाती है। ये सीधा आदिवासी विरोधी मानसिकता का उदाहरण है।”

रवि भगत की फेसबुक पोस्ट से मचा राजनीतिक भूचाल-

रवि भगत ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर सरकार और मंत्री पर कई तीखे सवाल उठाए थे। उन्होंने पूछा – “CSR और DMF का पैसा सिर्फ रायगढ़ शहर में ही क्यों खर्च हो रहा है? क्या बाकी इलाकों को सिर्फ हादसे और धूल के लिए छोड़ दिया गया है?”
उनकी पोस्ट पर बीजेपी हाईकमान की नाराज़गी बढ़ी और जल्द ही उन्हें कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया।

बीजेपी में सच बोलने वालों को बाहर का रास्ता – उस्मान बेग

उस्मान बेग ने तंज कसते हुए कहा – “बीजेपी में सच बोलने वालों की जगह नहीं है। आदिवासी मुख्यमंत्री को केवल कठपुतली की तरह रखा गया है और सरकार दिल्ली से चल रही है। यहां बैठे पिठ्ठू मंत्री पूंजीपतियों की जेब भरने में लगे हैं, जबकि आदिवासी जनता की आवाज़ को दबाया जा रहा है।”

नहीं रुका अन्याय तो होगा बड़ा जन आंदोलन-

युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर आदिवासी इलाकों के साथ हो रहा भेदभाव नहीं रुका तो घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा, धर्मजयगढ़, खरसिया और रायगढ़ में बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
उस्मान बेग ने कहा – “CSR और DMF फंड पूरे जिले के लिए होते हैं, लेकिन रायगढ़ में सत्ता से जुड़े लोग केवल अपने क्षेत्र को लाभ पहुंचा रहे हैं। अगर ये अन्याय नहीं रुका, तो रायगढ़ की सड़कों पर आवाज़ गूंजेगी।”

बीजेपी की दोहरी नीति पर हमला-

युवा कांग्रेस नेता ने कहा – “बीजेपी और आरएसएस की सोच आदिवासियों को सिर्फ वनवासी मानने तक सीमित है। जब आदिवासी नेता अधिकार की बात करते हैं, तो उन्हें पार्टी से बाहर करने की धमकी दी जाती है। रवि भगत ने जब एक ताक़तवर मंत्री से जवाब मांगा, तो उन्हें ही निशाना बना लिया गया।”


युवा कांग्रेस ने ऐलान किया है कि बहुत जल्द भूमिपुत्रों के हक़ और न्याय की आवाज़ को बुलंद करने के लिए एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।

अब आदिवासी चुप नहीं बैठेंगे, जल-जंगल-जमीन की लूट नहीं सहेगा भूमिपुत्र!” – उस्मान बेग

बाल विवाह अपराध है, बच्चों के लिए अभिशाप है।

Jane Kurre

जनदर्पण - समाज का आईना, एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और जनहितैषी न्यूज़ पोर्टल है। इसका उद्देश्य है समाज के हर वर्ग की आवाज़ को सामने लाना और लोगों तक सच्ची व तथ्यपूर्ण खबरें पहुँचाना। यह पोर्टल केवल खबरें देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक तस्वीर दिखाने का प्रयास है। मिशन- भ्रष्टाचार, नशा और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ निरंतर जागरूकता फैलाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *