
युवक की दर्दनाक मौत पर भीम आर्मी ने जताई संवेदना, हरसंभव मदद का आश्वासन
23 वर्षीय रामकुमार की डूबने से दर्दनाक अंत, गांव में पसरा सन्नाटा
रायगढ़,घरघोड़ा 3 सितंबर 2025। ग्राम ढोरम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। 23 वर्षीय रामकुमार उरांव का अचानक पैर फिसल गया और वह गांव के बाहर बने कुएं में गिर पड़ा। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची घरघोड़ा पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
हादसे का मंजर
सुबह खेतों की ओर जा रहे लोगों ने कुएं से पानी गिरने की आवाज सुनी। जब लोग पहुंचे तो देखा कि रामकुमार डूब चुका था। कुआं गहरा और पानी से लबालब होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
गांव में शोक
मेहनती और हंसमुख स्वभाव के रामकुमार की मौत से परिवार पर गहरा सदमा है। ग्रामीणों ने हादसे के लिए कुएं में सुरक्षा इंतज़ामों की कमी को जिम्मेदार बताया।
पुलिस की अपील
घरघोड़ा पुलिस ने लोगों से खुले कुओं और खतरनाक जगहों पर सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
भीम आर्मी की संवेदना
ढोरम हादसे की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी ब्लॉक उपाध्यक्ष संपत कुर्रे मृतक रामकुमार के घर पहुँचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की।
संपत कुर्रे ने कहा कि संगठन इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सरकार से मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि पीड़ित परिवार को आर्थिक संबल मिल सके।