
रायगढ़, घरघोड़ा 18 सितंबर 2025। घरघोड़ा थाना पुलिस ने रायकेरा स्थित व्हीपीआर कंपनी के कैंप से मोबाइल और नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया।
प्रकरण 29 अगस्त का है। प्रार्थी धर्मेंद्र कुमार पिता विजय प्रसाद (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम बखौरा जिला सोनभद्र (उ.प्र.), जो एनटीपीसी तलाईपाली परियोजना अंतर्गत अनुबंध कंपनी व्हीपीआर में कार्यरत है, अपने साथियों के साथ रायकेरा कैंप के कमरे में सोया हुआ था। रात 10.30 बजे दरवाजा बिना कुंडी लगाए तीनों सो गए थे और अपने मोबाइल व पर्स तकिए के पास रख दिए थे। सुबह 4 बजे उठने पर पाया गया कि धर्मेंद्र का पोको मोबाइल और पर्स से 4500 रुपये नगद, रतनेष कुमार का वीवो मोबाइल व 2100 रुपये तथा सुभेंदु सामर के पर्स से 15,500 रुपये चोरी हो गए थे। कुल 2 मोबाइल (कीमत लगभग 25 हजार रुपये) और नगद 22,100 रुपये चोरी होने की रिपोर्ट थाना घरघोड़ा में दर्ज की गई। इस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 244/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
जांच के दौरान गवाहों के कथन और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुनाल पंडा पिता अनिल पंडा (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम भुईयापानी थाना लैलूंगा, जिला रायगढ़ को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार की। उसके मेमोरेंडम पर चोरी गए दोनों मोबाइल और 8400 रुपये नगद बरामद कर गवाहों की मौजूदगी में जप्त किए गए।
आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक कुमार गौरव साहू, प्रधान आरक्षक अरविन्द पठनायक एवं आरक्षक उद्यो पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।