
रायगढ़, खरसिया 5 जुलाई 2025 — खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम तुरेकेला में आयोजित एक छट्ठी कार्यक्रम के दौरान मामूली कहासुनी ने खूनी मोड़ ले लिया। अर्जुन खड़िया नामक युवक ने 65 वर्षीय वृद्ध केन्दाराम खड़िया की तलवार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। यह दर्दनाक वारदात 3 जुलाई की रात को हुई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मृतक की बेटी सुकवारा बाई खड़िया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। उसने बताया कि गांव के संपत खड़िया के घर छट्ठी कार्यक्रम था, जिसमें काफी ग्रामीण शामिल थे। रात करीब 7 बजे अर्जुन खड़िया और जगन्नाथ खड़िया के बीच मजाक में विवाद हो गया। बुजुर्ग केन्दाराम समेत अन्य लोगों ने मामला शांत कराया, लेकिन अर्जुन गुस्से में वहां से चला गया।
कुछ देर बाद वह तलवार लेकर लौटा और लोगों को डराने लगा। केन्दाराम ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब केन्दाराम बाहर पेशाब करने निकले, तभी अर्जुन ने पीछे से उन पर तलवार से वार कर दिया। वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था।
थाना प्रभारी राजेश जांगड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी अर्जुन सिंह खड़िया (26 वर्ष), निवासी तुरेकेला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार भी जब्त की है।
आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 366/2025 दर्ज किया गया है। न्यायालय में पेशी के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई को एसपी श्री दिव्यांग पटेल और एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेश जांगड़े, उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, आरक्षक योगेश साहू और सत्यनारायण सिदार की टीम ने अंजाम दिया।