छत्तीसगढ़रायगढ़

जूटमिल पुलिस ने नाबालिगों को नशे के लिए सुलेशन बेचने वाले आरोपी को दबोचा

19 सुलेशन ट्यूब, बाइक व रकम बरामद – जेजे एक्ट में कार्यवाही कर आरोपी जेल भेजा गया

रायगढ़, 21 सितंबर 2025। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में जिले में सुखा नशा, प्रतिबंधित दवाओं, इंजेक्शन और सिरप की अवैध बिक्री पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में जूटमिल पुलिस ने नाबालिगों को सुलेशन बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव को सूचना मिली कि शेख अहसान उद्दीन कादरी (पिता शेख नसीरूद्दीन कादरी, उम्र 36 वर्ष, निवासी थाना के पीछे, जूटमिल रायगढ़) मोटरसाइकिल की डिक्की में सुलेशन ट्यूब रखकर बेच रहा है और मिनीमाता चौक, पुराने रेलवे फाटक के पास मौजूद है। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर संदिग्ध को पकड़ा।

तलाशी लेने पर आरोपी की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक CG-13-J-8286 से एक बैग बरामद हुआ, जिसमें ओमनी कंपनी का CHEMICAL VULCANIZING FLUID नामक 19 नग सुलेशन ट्यूब मिली। प्रत्येक ट्यूब पर नेट क्वांटिटी 75 एमएल और एमआरपी 50 रुपये अंकित था।

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने यह सुलेशन राउरकेला (उड़ीसा) से करीब 15 दिन पहले 60 रुपये प्रति नग के हिसाब से खरीदा था और नाबालिगों को नशे के रूप में बेचता था। पकड़े जाने से पहले उसने एक किशोर को 100 रुपये में एक ट्यूब बेचे जाने की बात भी स्वीकार की। आरोपी इस अवैध कमाई का उपयोग घरेलू खर्च में करता था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 19 नग सुलेशन ट्यूब (कीमत 950 रुपये), बिकी रकम 100 रुपये और करीब 20 हजार रुपये की मोटरसाइकिल जप्त की। यह सुलेशन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है, विशेषकर नाबालिगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर इसके गंभीर दुष्प्रभाव पड़ते हैं।

आरोपी का कृत्य धारा 77 जेजे एक्ट तथा धारा 123, 275, 286 बीएनएस के तहत अपराध की श्रेणी में पाया गया। थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 332/2025 दर्ज कर आरोपी शेख अहसान उद्दीन कादरी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल तथा आरक्षक परमानंद पटेल और बंशी रात्रे की सराहनीय भूमिका रही।

बाल विवाह अपराध है, बच्चों के लिए अभिशाप है।

Jane Kurre

जनदर्पण - समाज का आईना, एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और जनहितैषी न्यूज़ पोर्टल है। इसका उद्देश्य है समाज के हर वर्ग की आवाज़ को सामने लाना और लोगों तक सच्ची व तथ्यपूर्ण खबरें पहुँचाना। यह पोर्टल केवल खबरें देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक तस्वीर दिखाने का प्रयास है। मिशन- भ्रष्टाचार, नशा और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ निरंतर जागरूकता फैलाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *