छत्तीसगढ़रायगढ़

जोबी पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 9 ट्रैक्टरों सहित रेत तस्कर पकड़े गए, पुलिस की सख्ती से हड़कंप

रायगढ़, 13 अक्टूबर 2025। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में जोबी चौकी पुलिस ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मांड नदी से जिला सक्ती की ओर जा रहे जोबी मार्ग पर ताबड़तोड़ छापामारी कर 9 ट्रैक्टरों को पकड़ा, जो रेत का अवैध परिवहन कर रहे थे।

पुलिस द्वारा वाहनों को रोककर जांच करने पर किसी भी चालक के पास रेत परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। तत्पश्चात सभी ट्रैक्टरों को मौके पर ही जब्त कर विधिक कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग को सुपुर्द किया गया।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रेत खनन एवं परिवहन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की यह एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है। जोबी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

कार्रवाई में पकड़े गए वाहन चालक:

हितेश वैष्णव पिता फकीर दास, 28 वर्ष, ग्राम पलगड़ा, थाना खरसिया — महिंद्रा Yovo टेक्स + 405 D1

दीपक कुमार राठिया पिता आत्माराम, 29 वर्ष, ग्राम चैनपुर, थाना करतला जिला कोरबा — सोनालिका D1740 सीजी-13एल 9281

लोकेश धनवार पिता दुकालू धनवार, 22 वर्ष, ग्राम देहजरी, थाना खरसिया — महिंद्रा 275 सीजी-13 जे 3748

सेलुराम चौहान पिता भोदूराम, 55 वर्ष, ग्राम टोहीलाडीह, थाना सक्ती जिला सक्ती — सोनालिका DI 35 सीजी-11बीक्यू 3491

तुलेश्वर राठिया पिता करम सिंह, 24 वर्ष, ग्राम पलगड़ा, थाना खरसिया — महिंद्रा Yovo 275 सीजी-11 एएक्स 7256

राजकुमार डनसेना पिता मोहन डनसेना, 30 वर्ष, ग्राम देहजरी, थाना खरसिया — महिंद्रा भूमिपुत्र सीजी-12बीडी 8418

जनकराम साहू पिता स्व. हेतराम, 50 वर्ष, ग्राम कोठीकुण्डा, चौकी जोबी — जोन डियर सीजी-13एएस 3558

छबीलाल राठिया पिता लेखराम, 23 वर्ष, ग्राम सेंद्रीपाली, थाना करतला जिला कोरबा — महिंद्रा 275 BP सीजी-12 बीएम 3129

हरिलाल राठिया पिता भुवनेश्वर, 22 वर्ष, ग्राम केरवाद्वार, थाना करतला जिला कोरबा — महिंद्रा भूमिपुत्र 275 सीजी-12 बीएफ 7548

जोबी पुलिस की तत्परता और सख्त कार्रवाई ने अवैध रेत कारोबारियों को बड़ा संदेश दिया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों पर अब किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।

बाल विवाह अपराध है, बच्चों के लिए अभिशाप है।

Jane Kurre

जनदर्पण - समाज का आईना, एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और जनहितैषी न्यूज़ पोर्टल है। इसका उद्देश्य है समाज के हर वर्ग की आवाज़ को सामने लाना और लोगों तक सच्ची व तथ्यपूर्ण खबरें पहुँचाना। यह पोर्टल केवल खबरें देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक तस्वीर दिखाने का प्रयास है। मिशन- भ्रष्टाचार, नशा और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ निरंतर जागरूकता फैलाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *