नागपुरबड़ी खबररायपुर

ट्रेन में छिपाकर ले जा रहा था 3 करोड़ से ज्यादा का सोना-चांदी, RPF ने पकड़ा

रायपुर/नागपुर, 13 अक्टूबर 2025। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मंडल टास्क टीम, नागपुर ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर–ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस से 3.37 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। यह कार्रवाई 11 अक्टूबर को आमगांव और गोंदिया स्टेशन के बीच की गई।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर RPF टीम ने गाड़ी के स्लीपर कोच S-06 में एक संदिग्ध यात्री की तलाशी ली। पूछताछ में उसकी पहचान नरेश पंजवानी (55 वर्ष), निवासी श्रीनगर, बम्बा भवन के पास, गोंदिया के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान आरोपी के थैले से 2 किलो 683 ग्राम सोने की ज्वेलरी (अनुमानित कीमत ₹3.27 करोड़) और 7 किलो 440 ग्राम चांदी की ज्वेलरी (अनुमानित कीमत ₹10.44 लाख) बरामद की गई। कुल बरामद आभूषणों की कीमत लगभग ₹3.37 करोड़ आंकी गई है।

पूछताछ में नरेश पंजवानी सोने और चांदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या बिल प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद RPF पोस्ट, गोंदिया ने मामला राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), नागपुर को सौंप दिया।

DRI टीम ने मौके पर पहुंचकर बरामद सोने और चांदी के आभूषणों को जब्त किया तथा कस्टम एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई शुरू की है।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इस कार्रवाई को तस्करी के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे अवैध सोना-चांदी परिवहन पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

बाल विवाह अपराध है, बच्चों के लिए अभिशाप है।

Jane Kurre

जनदर्पण - समाज का आईना, एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और जनहितैषी न्यूज़ पोर्टल है। इसका उद्देश्य है समाज के हर वर्ग की आवाज़ को सामने लाना और लोगों तक सच्ची व तथ्यपूर्ण खबरें पहुँचाना। यह पोर्टल केवल खबरें देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक तस्वीर दिखाने का प्रयास है। मिशन- भ्रष्टाचार, नशा और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ निरंतर जागरूकता फैलाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *