घरघोड़ाछत्तीसगढ़रायगढ़

ठेकेदार का कारनामा: 8 लाख की पाथवे 6 माह भी नहीं टिकी, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा निर्माण

भ्रष्टाचार का सबूत बन गया पाथवे,जिम्मेदारों की चुप्पी पर सवाल

रायगढ़,घरघोड़ा 24 जून 2025:- पूरे प्रदेश में सबसे चर्चित रहने वाले घरघोड़ा नगर पंचायत के नाम पर भ्रष्टाचार के कई कीर्तिमान है जिसका ख़म्याज़ा घरघोड़ा की जनता को भोगना पड़ता है ऐसा ही एक कारनामा किया है एक ठेकेदार ने करके दिखाया है. जो की घरघोड़ा के वार्ड 7 में स्थित अंबेडकर चौक के आसपास के लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। 

दरअसल नगर पंचायत के आधोसंरचना मद से डॉ भीमराव अंबेडकर चौक के पास लगभग 8 लाख रु की लागत से पाथवे का निर्माण कराया गया है, उक्त कार्य की निविदा पिछले वर्ष हुआ था और कुछ ही महीना पहले इसे बना कर तैयार किया गया है..अभी पाथवे को बने कुछ महीने नहीं हुआ है और पाथवे पूरी तरह से घास से भर गया है।



पाथवे चढ़ा घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार की भेंट

आपको बता दे की ठेकेदार ने पाथवे निर्माण मे बहुत ही घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया है, निर्माण में पहले जमीन को लेबल ना कर उस पर पर्याय मात्रा में बालू अन्य समाग्रियों से लेबल किए बिना ही निर्माण कर दिया गया जिसके कारण कुछ ही महीना में पूरा पाथवे घासों से भर गया है.. और धीरे-धीरे गंदगी और घास से पाथ वे पूरी तरीके से बर्बाद हो रहा है इससे स्पष्ट हो रहा है की देखा तो पाथवे घटिया निर्माण,लापरवाही व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है ।

झूला झूलने आए बच्चों को बन रहा है सांप बिच्छू का खतरा…

हर रोज पाथवे पर आसपास के मोहल्ले के लोग बच्चों के साथ झूला झूलने आराम करने व समय बिताने आते हैं.. घास के करण पाथवे पर पानी और गंदगी बढ़ती जा रही है.जगह-जगह पर पानी भरना भी शुरू हो गया है.. बच्चे यहां सुबह शाम खेलने व झूला झूलने आते हैं बरसात के कारण सांप बिच्छू का खतरा भी बना हुआ है कभी भी कोई गंभीर घटना घट सकती है अगर कोई घटना घट गई तो जिम्मेदार कौन होगा। जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता…

सीएमओ नगर पंचायत घरघोड़ा( निलेश केरकेट्टा)- निर्माण को लेकर मौखिक शिकायत मिली है जांच की जा रही है, गलत पाए जाने पर ठेकेदार पर निश्चित रूप से  कार्यवाही  की जाएगी

बाल विवाह अपराध है, बच्चों के लिए अभिशाप है।

Jane Kurre

जनदर्पण - समाज का आईना, एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और जनहितैषी न्यूज़ पोर्टल है। इसका उद्देश्य है समाज के हर वर्ग की आवाज़ को सामने लाना और लोगों तक सच्ची व तथ्यपूर्ण खबरें पहुँचाना। यह पोर्टल केवल खबरें देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक तस्वीर दिखाने का प्रयास है। मिशन- भ्रष्टाचार, नशा और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ निरंतर जागरूकता फैलाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *