
रायगढ़, घरघोड़ा 14 सितंबर2025। घरघोड़ा के ग्राम डोकरबुड़ा में आज उस समय तनाव का माहौल बन गया जब गांव के गोटिया रामेश्वर प्रसाद डनसेना और उसके पुत्र धर्मेंद्र डनसेना द्वारा पनिका समाज के मरघट पर अतिक्रमण करने की कोशिश की गई। मरघट पर अतिक्रमण की जानकारी मिलने पर पनिका समाज के लोगों ने एकजुट होकर इसका जमकर विरोध किया।

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की मांग की। विरोध के चलते अतिक्रमण हटाया गया और मरघट को पुनः समाज के उपयोग के लिए सुरक्षित किया गया। इसके बाद पनिका समाज के लोगों ने मरघट की साफ-सफाई कर उसे व्यवस्थित किया।

समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि मरघट समाज की परंपराओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसकी रक्षा करना उनका नैतिक दायित्व है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसे अतिक्रमणों पर ध्यान दिया जाए ताकि समाज की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को नुकसान न पहुंचे।