
आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीला टैबलेट व इंजेक्शन बरामद
सरगुजा 8 अक्टूबर 2025। नशे के खिलाफ जिला आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में आज आबकारी उड़नदस्ता टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से 1575 नग ALPRAZOLAM टैबलेट, 08 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 08 नग AVIL इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। जब्त नशीले पदार्थों की अनुमानित कीमत करीब 75 हजार रुपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रामानुजगंज के स्वीपर मोहल्ला निवासी रमेश कुशवाहा अपने दुकान से नशीला टैबलेट और इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने आरोपी के दुकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान उक्त मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए।
आरोपी रमेश कुशवाहा को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रामानुजगंज में रिमांड हेतु पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल करने का आदेश प्राप्त हुआ।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि पिछले एक माह में रामानुजगंज क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन के सेवन से दो युवकों की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सक्रिय सूचना से यह बड़ी कार्रवाई संभव हो सकी। उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपना नंबर जारी करने के बाद रामानुजगंज के जागरूक युवाओं ने इस अभियान में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है।
कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के साथ मुख्य आरक्षक कुमारु राम, आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं अंजू एक्का की सराहनीय भूमिका रही।
आबकारी विभाग की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रही सतत मुहिम का हिस्सा है, जो आगे भी जारी रहेगी।