छत्तीसगढ़जशपुरपत्थलगांव

पत्थलगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई – नशीली दवाओं की तस्करी में दो युवक गिरफ्तार, 720 नग SPASMO PROXYVON PIUS कैप्सूल जप्त

जशपुर, पत्थलगांव 8 अक्टूबर 2025। थाना पत्थलगांव पुलिस ने नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित SPASMO PROXYVON PIUS कैप्सूल की बड़ी मात्रा तथा एक स्कूटी बरामद की गई है।

दिनांक 06.10.2025 को पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिलाई टांगर टोली निवासी राशिद अली एवं ग्राम प्रेमनगर निवासी लक्की अंसारी एक सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG 13-AS-4048 में सवार होकर तिलडेगा चौक पत्थलगांव के पास नशीली दवाओं की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।

सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना पत्थलगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों संदिग्ध भागने का प्रयास करने लगे, किंतु टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम (1) राशिद अली उम्र 22 वर्ष, निवासी बिलाई टांगर तथा (2) लक्की अंसारी उम्र 21 वर्ष, निवासी प्रेमनगर बताया।

तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की में एक प्लास्टिक थैली में रखे 30 पत्ता में कुल 720 नग प्रतिबंधित SPASMO PROXYVON PIUS कैप्सूल बरामद हुए। जब आरोपियों से दवाओं के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे प्रस्तुत नहीं कर सके।

औषधि निरीक्षक से जांच कराई गई, जिसमें उक्त दवा को प्रतिबंधित व नशीली श्रेणी की पुष्टि की गई। इसके बाद पुलिस ने सभी 720 नग कैप्सूल व घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी (CG 13-AS-4048) को जप्त कर लिया। बरामद दवाओं की अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹10,000 बताई गई है।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

बाल विवाह अपराध है, बच्चों के लिए अभिशाप है।

Jane Kurre

जनदर्पण - समाज का आईना, एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और जनहितैषी न्यूज़ पोर्टल है। इसका उद्देश्य है समाज के हर वर्ग की आवाज़ को सामने लाना और लोगों तक सच्ची व तथ्यपूर्ण खबरें पहुँचाना। यह पोर्टल केवल खबरें देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक तस्वीर दिखाने का प्रयास है। मिशन- भ्रष्टाचार, नशा और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ निरंतर जागरूकता फैलाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *