
जशपुर 15 सितंबर 2025। प्रदेश कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जशपुर प्रेस क्लब ने धन्यवाद और सम्मान प्रकट किया है। सरकार ने वरिष्ठ मीडियाकर्मी सम्मान निधि को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया है। इस निर्णय से प्रदेशभर के पत्रकारों में उत्साह की लहर है।
प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा कि यह कदम वरिष्ठ पत्रकारों के लिए “जीवनरेखा” साबित होगा। सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक संकट से जूझ रहे मीडियाकर्मियों को अब सम्मानजनक जीवनयापन में सहूलियत मिलेगी।
पत्रकारों ने स्पष्ट किया कि पत्रकारिता कोई आसान पेशा नहीं, बल्कि जोखिमभरा और संघर्षपूर्ण सफर है। सत्ता और समाज के बीच सत्य को सामने लाने के लिए पत्रकार प्रायः अपनी सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता तक दांव पर लगा देते हैं। ऐसे में सरकार द्वारा पेंशन राशि दोगुनी करना न केवल पत्रकारों की गरिमा का सम्मान है बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती देने की संवेदनशील पहल भी है।
प्रेस क्लब ने यह भी कहा कि यह निर्णय पत्रकारिता जगत में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा। पत्रकारों को उम्मीद है कि सरकार आगे भी मीडियाकर्मियों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाती रहेगी।
गौरतलब है कि जशपुर प्रेस क्लब ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी उनके कार्यकाल के दौरान “कर्मवीर” की उपाधि से सम्मानित किया था। अब वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी प्रेस क्लब ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस फैसले को “ऐतिहासिक और दूरगामी” करार दिया है।