
कठरापाली हत्याकांड का घरघोड़ा पुलिस ने छह घंटे में किया खुलासा, दोनों आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़ घरघोड़ा 4 सितंबर 2025। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कठरापाली में हुई 62 वर्षीय नत्थुराम चौहान की हत्या का पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात को मृतक के ही बेटे मालिकराम चौहान ने अपने साथी सजन अगरिया के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
2 सितंबर की सुबह कठरापाली बगईढोडहा स्थित खेत में नत्थुराम चौहान का खून से लथपथ शव मिला था। सूचना पर घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में संदेह मृतक के बेटे मालिकराम पर गया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात की साजिश और हत्या करना कबूल कर लिया।

जांच में खुलासा हुआ कि मालिकराम अपने पिता की जमीन बेचना चाहता था, लेकिन नत्थुराम इसके लिए तैयार नहीं थे। इसी रंजिश में मालिकराम ने 1 सितंबर की रात अपने साथी सजन अगरिया संग हत्या की योजना बनाई। सजन ने घरवालों के बुलाने का बहाना बनाकर नत्थुराम को बाहर बुलाया और जैसे ही वह निकले, मालिकराम ने टांगी से उन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए आरोपियों ने बोरवेल पंप का तार काटा और हथियार खेत में फेंक दिए, ताकि मामला चोरी से जुड़ा लगे।
इस बड़ी सफलता में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में टीम ने काम किया। थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू, एएसआई खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक परासमणी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल, उधो पटेल और चंद्रशेखर चंद्राकर की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 103(1), 61(2), 49, 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।