
सपनों का घर टूटा, जीवन भी समाप्त: रायगढ़ में प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत
रायगढ़, 9 सितंबर 2025। प्यार जीवन में खुशियों का रंग भरता है, लेकिन जब वही प्यार छिन जाए तो मनुष्य टूटकर बिखर जाता है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ अपनी प्रेमिका की असामयिक मौत का गहरा दुख सह न पाने पर एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के लाखा इलाके में घटी, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कछार निवासी सुनील नाग (21 वर्ष) रोजगार की तलाश में लगभग एक माह पूर्व रायगढ़ आया था। वह लाखा स्थित एक क्रशर में मजदूरी करता था और प्लांट की लेबर कॉलोनी में रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था। सुनील का अपनी पड़ोसी गांव की सुशीला नाग से लंबे समय से प्रेम संबंध था। परिवार की सहमति से दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे और विवाह की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान सुनील ने तीन सप्ताह पहले सुशीला को भी रायगढ़ बुला लिया था। दोनों साथ रहकर काम कर रहे थे और भविष्य के सपनों को संजो रहे थे।
लेकिन रविवार को अचानक सब कुछ बदल गया। सुशीला को तेज पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद सुनील उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने प्रारंभिक रिपोर्ट में पेट से संबंधित गंभीर बीमारी को मौत का कारण बताया, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
इस दुखद घटना के बाद सुनील बुरी तरह से टूट गया। परिवार वालों ने बताया कि उसने फोन पर कहा था, “जिसके साथ जीवन बिताने के सपने देखे थे, वह अब नहीं रही। अब जीकर क्या करूंगा?” परिजन इसे शोक की प्रतिक्रिया समझकर अनदेखा करते रहे, लेकिन रविवार रात को जब वे लाखा पहुंचे तो सुनील अपने क्वार्टर से लापता था। तलाश के दौरान कुछ देर बाद जंगल में एक महुआ के पेड़ पर उसकी लाश फांसी से लटकती मिली।
परिजन स्तब्ध रह गए। स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। पूरे इलाके में इस घटना को लेकर शोक की लहर है। प्यार की अधूरी दास्तान ने न सिर्फ दो परिवारों को तोड़ा, बल्कि हर सुनने वाले के मन में गहरा दर्द छोड़ दिया है।