
कोरबा, 25 जून 2025। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में एक प्रेमी जोड़े ने खेत के पास बने मचान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक, बुधवार सुबह जब कुछ लोग खेत की ओर गए तो मचान पर एक युवक और युवती के शव पेड़ की डालियों से अलग-अलग रस्सियों में लटके हुए मिले। युवती के गले में मंगलसूत्र और माथे पर सिंदूर था, जिससे यह संकेत मिला कि आत्महत्या से पहले दोनों ने विवाह किया था। वहीं मौके पर जली हुई लकड़ियाँ और विवाह की अन्य रस्मों के अवशेष भी पाए गए।
प्रेम-प्रसंग और पारिवारिक असहमति बन सकती है वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष और युवती की उम्र करीब 18 वर्ष थी। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि दोनों एक-दूसरे के रिश्तेदार थे और लंबे समय से प्रेम-प्रसंग में थे। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि परिवार की असहमति के चलते उन्होंने यह कठोर कदम उठाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मोबाइल कॉल डिटेल, आपसी बातचीत और परिजनों के बयान के आधार पर जांच जारी है।
कोरबा में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
कोरबा जिले में यह पहली घटना नहीं है जब प्रेम संबंधों को लेकर युवाओं ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया हो। हाल ही में एक अन्य प्रेमी युगल ने विवाह के कुछ दिनों बाद ही फांसी लगाकर जान दे दी थी। ऐसी घटनाएं यह सवाल खड़ा करती हैं कि क्या आज भी समाज की सोच प्रेम और विवाह के मामले में इतनी असहिष्णु है कि युवा जीवन समाप्त करने को मजबूर हो जाते हैं?
गांव में पसरा मातम
घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक-युवती काफी समझदार और शांत स्वभाव के थे। किसी को अंदाजा नहीं था कि वे ऐसा कदम उठा लेंगे।
पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस आत्महत्या के पीछे असल कारण क्या था।