
“स्वच्छता की अनोखी पहल: घरघोड़ा में प्लास्टिक बोतलों में भरा जाएगा थैली कचरा, पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा नया बल”
रायगढ़,,घरघोड़ा, 28 जून 2025: नगर पंचायत घरघोड़ा ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है। अब प्लास्टिक कचरा बेतरतीब ढंग से फेंकने के बजाय नागरिकों को उसे एक संगठित और सुरक्षित तरीके से निपटाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस नवाचार के तहत नागरिकों से अपील की गई है कि वे तेल, दूध, किराना सामान, शैम्पू, साबुन, मैगी, कुरकुरे आदि की खाली प्लास्टिक थैलियों को खुले में फेंकने की बजाय कोल्ड ड्रिंक की खाली प्लास्टिक बोतलों में इकट्ठा करें। जैसे ही बोतल भर जाए, उसका ढक्कन बंद कर उसे कूड़ेदान में डाल दें।
नगर पंचायत का कहना है कि इस छोटे लेकिन प्रभावी प्रयास से कई समस्याओं पर नियंत्रण पाया जा सकेगा –
प्लास्टिक कचरे का बिखराव रुकेगा,
जानवरों के जीवन पर संकट कम होगा,
सफाई कर्मचारियों के लिए कचरा संग्रहण आसान होगा,
और सबसे महत्वपूर्ण, यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि “स्वच्छ घरघोड़ा, सुंदर घरघोड़ा” के इस संकल्प को साकार करने में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। यह पहल न केवल स्थानीय स्तर पर जागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि राज्य और देश के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बन सकती है।
स्वच्छता_अभियान प्लास्टिक_मुक्त_घरघोड़ा नगरपंचायत_की_पहल