
घरघोड़ा, रायगढ़ 28 अगस्त 2025। वर्षों से उपेक्षित पड़े बगमुड़ा तालाब को संवारने की दिशा में नगर पंचायत ने बड़ा कदम उठाया है। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी की घोषणा अब हकीकत में बदल चुकी है। सोमवार से तालाब की सफाई का काम बड़े स्तर पर शुरू कर दिया गया है।
जलकुंभी और गाद से पट चुके इस तालाब की स्थिति लंबे समय से खराब थी। पानी दूषित हो चुका था और तालाब की सुंदरता भी प्रभावित हो रही थी। अब नगर पंचायत की टीम पार्षद अनिल लकड़ा, विमला जोल्हे, श्याम भोजवानी, संजय डोंडे, बैटल राठिया और उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी के साथ मिलकर सफाई अभियान को अंजाम दे रही है। मजदूरों की टोली लगातार तालाब से जलकुंभी हटाने में जुटी हुई है।

नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी खुद अभियान की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “बगमुड़ा तालाब नगर का गौरव है। इसके संरक्षण और सौंदर्यीकरण की दिशा में यह पहला कदम है। आने वाले दिनों में तालाब की नियमित साफ-सफाई, चारों ओर बैठने की व्यवस्था, घाटों की मरम्मत और प्रकाश व्यवस्था भी की जाएगी।”
अभियान की शुरुआत से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। पार्षद तिलेश्वर पैकरा ने कहा कि “बगमुड़ा तालाब से कई बस्तियों की निस्तारी होती है। जलकुंभी हटने से पानी का उपयोग आसान होगा और तालाब फिर से जीवंत दिखेगा।” वहीं पार्षद भोलु उरांव का कहना है कि “वर्षों से तालाब की स्थिति बिगड़ती जा रही थी, अब लग रहा है कि नगर पंचायत इस ओर गंभीरता से कदम उठा रही है।”

नगर पंचायत ने आगे तालाब में जलभराव की स्थायी व्यवस्था, सीवेज निस्तारण और किनारों पर वृक्षारोपण जैसे कार्य करने की भी योजना बनाई है।
नगरवासियों का मानना है कि यदि इसी तरह देखभाल जारी रही तो बगमुड़ा तालाब न केवल स्वच्छ जल का स्रोत बनेगा बल्कि नगर के लिए प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी केंद्र बन जाएगा।