
न्याय के इस फैसले ने यह साबित कर दिया कि कानून के हाथ लंबे हैं, चाहे दोषी कोई भी हो।
सूरजपुर, चंदौरा 10 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या में कोर्ट ने एक ही परिवार के 12 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह सख्त फैसला सूरजपुर जिला न्यायालय ने तीन साल तक चली सुनवाई के बाद सुनाया।
यह मामला चंदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमई का है, जहां साल 2022 में हिरदलराम राजवाड़े की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच और गवाहों के बयानों के आधार पर अदालत ने सभी आरोपियों को हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और सामूहिक हमले का दोषी पाया।
कोर्ट का फैसला:
मंगलवार को आए फैसले में न्यायालय ने 12 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सभी दोषी आपस में रिश्तेदार हैं और एक ही परिवार से संबंध रखते हैं। कोर्ट के इस निर्णय को समाज में न्याय की एक बड़ी मिसाल माना जा रहा है।
क्या था मामला?
साल 2022 में सेमई गांव में जमीन के पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। आरोप है कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से हिरदलराम पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू की थी।
प्रशासन की सख्ती:
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मामले की तफ्तीश तेजी से पूरी की और चार्जशीट दाखिल की। अब कोर्ट के इस फैसले से मृतक के परिजनों को न्याय मिला है।