घरघोड़ाछत्तीसगढ़रायगढ़

भालूमार में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने तहसीलदार से की कार्यवाही की मांग

रायगढ़,घरघोड़ा 21 सितम्बर 2025। घरघोड़ा तहसील के ग्राम भालूमार में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्राम पटेल प्रकाश कुमार पंडा, पूर्व उपसरपंच राजेश देवता, वर्तमान उपसरपंच डोल कृष्ण पटेल, कार्तिक राम पटेल सहित ग्रामीणों ने तहसीलदार से शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बजरमुड़ा निवासी श्रीमती निशा पटेल पति कन्हैया पटेल ने हाल ही में ग्राम भालूमार स्थित सरोज पंडा पिता अर्जुन पंडा की भूमि खरीदी है। किंतु उक्त भूमि खसरा नंबर 122/1 में पूर्वजों से चले आ रहे 15 फीट चौड़े रास्ते और शासकीय भूमि को स्थायी तार से घेरकर कब्जा कर लिया गया है, जिससे ग्रामीणों का मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

पूर्व में राजस्व अधिकारियों द्वारा किए गए पंचनामा और सीमांकन में भी यह स्पष्ट हुआ कि सार्वजनिक भूमि एवं रास्ते पर अवैध कब्जा किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कब्जे के कारण भालूमार से घरघोड़ा जाने वाला मुख्य मार्ग बाधित हो गया है और आवागमन में कठिनाई हो रही है।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि श्रीमती निशा पटेल के पति कन्हैया पटेल पर पूर्व से कई विवादित मामले दर्ज हैं। इनमें ग्राम पेलमा स्थित स्व. रत्ना बाई के वंशजों की जमीन पर वसीयत के जरिए कब्जे की कोशिश तथा लैलूंगा निवासी उमेश अग्रवाल के साथ मारपीट का मामला न्यायालय में लंबित है।

शिकायत के बाद राजस्व अमला मौके पर पहुंचा और पंचनामा तैयार किया, जिसमें पाया गया कि विवादित भूमि शासकीय मद में दर्ज है तथा बाउंड्रीवाल के भीतर कब्जा कर लिया गया है।

ग्रामीणों ने घरघोड़ा के युवा आईएएस अधिकारी एसडीएम से भी न्याय की गुहार लगाई है और शासकीय भूमि को तत्काल मुक्त कराने, बाउंड्रीवाल तोड़ने तथा अवैध कब्जे पर कार्रवाई की मांग की है।

बाल विवाह अपराध है, बच्चों के लिए अभिशाप है।

Jane Kurre

जनदर्पण - समाज का आईना, एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और जनहितैषी न्यूज़ पोर्टल है। इसका उद्देश्य है समाज के हर वर्ग की आवाज़ को सामने लाना और लोगों तक सच्ची व तथ्यपूर्ण खबरें पहुँचाना। यह पोर्टल केवल खबरें देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक तस्वीर दिखाने का प्रयास है। मिशन- भ्रष्टाचार, नशा और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ निरंतर जागरूकता फैलाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *