छत्तीसगढ़रायगढ़

मिडमिडा स्कूल में आयोजित पीटीएम में प्रतिभाशाली छात्र हुए सम्मानित, पालकों की रही गरिमामयी उपस्थिति

रायगढ़ 24 जून 2025— शासन के निर्देशानुसार पीटीएम का आयोजन सरकारी स्कूलों में किया जा रहा है ताकि बच्चों के बारे और पालको को कई तरह की जानकारी स्कूल के माध्यम से दिया जा सके। जिससे सेतु की तरह सामंजस्य बना रहे। इसी क्रम में मिडमिडा स्कूल में पीटीएम आयोजित किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित के साथ पुरुष्कृत किया गया हैं।

शासकीय प्राथमिक स्कूल मिडमिडा मे पीटीएम आयोजन किया गया।  जिसमे पालको की गरिमामयि उपस्थिति रही हैं। पीटीएम को लेकर स्कूल के प्रधान ने बताया कि इसका आयोजन केवल प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया है। जिसमे मुख्य रूप से केंद्रकृत परीक्षा कक्षा 5 वीं मे अव्वल आये बच्चे को सम्मान के रूप मे मेडल एवम पेन देकर सम्मानित किया गया। जिसमें  कक्षा 5वीं  मे सिमरन प्रधान ने 93.50 प्रतिशत के साथ प्रथम् एवं द्वितीय स्थान पर दो छात्रा अन्नु उराव गुंजन उराव 88 प्रतिशत तृतीय स्थान श्रिया प्रधान 87.50 के साथ रहे कक्षा चौथी से सुहानी प्रधान 97.5 प्रतिशत  के साथ प्रथम कक्षा 3 रीं से गोपेश यादव 98 प्रतिशत प्रथम दूसरी से बिंदिया 92 प्रतिशत प्रिया पोबिया 96 प्रतिशत के साथ प्रथम रहे । संस्था के प्रधान पाठक् विजेंद्र चौहान के बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना किये हैं। इसके अलावा बच्चों के पालको को भी उनके रूचि व कई तरह की जानकारी लिए एवं साझा भी किए है ताकि बच्चों को बेहतर भविष्य एवं उनके प्रतिभा को तरासा जा सके।
कस अवसर पर संस्था के स्टाफ  रिंकी बिशी , संदीप पंडा के साथ पालको  एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
——-

बाल विवाह अपराध है, बच्चों के लिए अभिशाप है।

Jane Kurre

जनदर्पण - समाज का आईना, एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और जनहितैषी न्यूज़ पोर्टल है। इसका उद्देश्य है समाज के हर वर्ग की आवाज़ को सामने लाना और लोगों तक सच्ची व तथ्यपूर्ण खबरें पहुँचाना। यह पोर्टल केवल खबरें देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक तस्वीर दिखाने का प्रयास है। मिशन- भ्रष्टाचार, नशा और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ निरंतर जागरूकता फैलाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *