
रायगढ़ 9 सितंबर 2025। नगर के हृदयस्थल रामनिवास टॉकीज रोड में सोमवार को अपराह्न करीब साढ़े चार बजे अज्ञात चोरों ने खड़ी कार का शीशा तोड़कर अंदर रखा बैग चोरी कर लिया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़ित व्यापारी नटराज डनसेना ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।

नटराज डनसेना, जो गेरवानी में गैस एजेंसी से जुड़े हैं, बैंक के काम से एसबीआई केवड़ाबाड़ी मेन ब्रांच पहुंचे थे। काम निपटाने के बाद वे अपनी कार साइड में पार्क कर संगम रेडियो सामान लेने गए। करीब दस मिनट बाद लौटने पर देखा कि कार का साइड ग्लास टूटा हुआ है और अंदर रखा भूरे रंग का बैग गायब है। बैग में नगद राशि नहीं थी, लेकिन मोबाइल, एटीएम कार्ड और जरूरी दस्तावेज मौजूद थे।
पुलिस के लिए चुनौती बनी यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में एक व्यक्ति कार से बैग निकालते और फिर मोटरसाइकिल पर बैठकर रामनिवास टॉकीज की ओर जाते दिख रहा है। पुलिस ने साइबर टीम के साथ जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे कैमरों की पड़ताल कर रही है।
हालांकि चोरों को बड़ी रकम नहीं मिली, लेकिन दिनदहाड़े शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है और अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छानबीन कर रही है।