
रायगढ़, 5 जुलाई 2025 — मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने के उद्देश्य से थाना कोतवाली रायगढ़ में अखाड़ा प्रमुखों एवं समिति सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्री आकाश मरकाम ने की।
इस अवसर पर एएसपी मरकाम ने सभी अखाड़ा प्रमुखों से संवाद स्थापित करते हुए अपील की कि वे मोहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे, शांति और उल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने बताया कि मोहर्रम के दौरान निकलने वाले जुलूसों के मार्ग, समय-सीमा, सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई है।
प्रशासन द्वारा पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती के साथ-साथ सतत निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जुलूस मार्गों पर यातायात पुलिस की तैनाती रहेगी, ताकि आम जनजीवन प्रभावित न हो। साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग भी लगातार जारी रहेगी।
बैठक में उपस्थित नागरिकों और समिति सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे पूरी तरह से सहयोग करेंगे और पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराएंगे।
बैठक में एसडीएम रायगढ़ श्री महेश कुमार शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल विश्वकर्मा, नगर निरीक्षक श्री सुखनंदन पटेल, निरीक्षक श्री प्रशांत राव सहित बड़ी संख्या में अखाड़ा समिति सदस्य और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। एएसपी श्री आकाश मरकाम ने सभी से अपील करते हुए कहा कि “त्योहार आपसी सौहार्द और शांति का प्रतीक है, इसे मिल-जुलकर मनाना ही हमारी संस्कृति की पहचान है।”