
रायगढ़ लैलूंगा 1 जुलाई 2025। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम इंद्रा नगर में डिलीवरी एजेंटों पर मारपीट और लूटपाट की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पार्सल का बकाया भुगतान मांगने पर दो युवकों को कमरे में बंद कर बेल्ट और लकड़ी से पीटा गया, साथ ही उनका मोबाइल, नकदी और मोटरसाइकिल भी छीन ली गई। मामला 26 जून का है, लेकिन पीड़ितों ने मानसिक आघात और डर के कारण चार दिन बाद 30 जून को शिकायत दर्ज कराई।
घटना का पूरा विवरण
डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत सावन पैकरा (निवासी गमेकेला) और नित्यानंद डेल्की (निवासी झगरपुर) 26 जून को ग्राम इंद्रा नगर स्थित विक्की सारथी के घर दो पार्सल डिलीवर करने गए थे। एक पार्सल की राशि मौके पर दी गई, जबकि दूसरे के भुगतान का वादा किया गया। शाम करीब 6:30 बजे दोनों जब बकाया राशि लेने दोबारा पहुंचे, तो विक्की और उसके तीन साथियों ने गाली-गलौज करते हुए दोनों को कमरे में बंद कर मारपीट की।
छिना गया सामान और नुकसान
Nothing Phone 1 – ₹40,000
Poco मोबाइल – ₹15,000
Vivo मोबाइल – ₹14,000
HF Deluxe बाइक (CG13 Z 2614) – ₹40,000
नकदी राशि – ₹5,000
आरोपियों ने कहा कि सामान अगले दिन लौटा देंगे, लेकिन 30 जून तक कुछ भी वापस नहीं किया गया।
चोट और मानसिक तनाव
हमले में सावन के हाथ और पैर में चोट आई, जबकि नित्यानंद की उंगली से खून बहने लगा। दोनों काफी डरे हुए थे और मानसिक रूप से आहत भी। परिवारजनों की सलाह पर 30 जून को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस कार्रवाई
लैलूंगा थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 309(6) और 127(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सिस्टम पर सवाल
चार दिनों तक पुलिस को सूचना न मिलना स्थानीय तंत्र की निष्क्रियता की ओर इशारा करता है। यह केवल एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि मेहनतकश युवाओं की गरिमा और सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है। उम्मीद है कि पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ितों को न्याय दिलाएगी।
> समाज को यह सोचने की जरूरत है कि क्या मेहनत करने वालों को डर और हिंसा के साये में काम करना होगा?