
कोरबा, 13 अक्टूबर 2025। दर्री रोड स्थित जश्न रिसॉर्ट में रविवार रात आयोजित हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में अव्यवस्था और भीड़ के हंगामे से माहौल बिगड़ गया। देर से शुरू हुए इस कार्यक्रम में मंच के पास अफरा-तफरी, लूटपाट और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं, जिससे कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
रिसॉर्ट प्रबंधन के अनुसार, उपद्रवियों ने लैपटॉप, डीवीआर और ₹10,000 नकद लूट लिए, साथ ही संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक लगभग 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
सपना चौधरी ने दी पुलिस को शिकायत
घटना के बाद हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने स्वयं पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपी है। उन्होंने बताया कि—
“कुछ लोगों ने मेरे कमरे का दरवाजा पीटकर अंदर घुसने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी।”
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 392, 342, 506 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सपना चौधरी बोलीं — “अब कभी कोरबा नहीं आऊंगी”
घटना के बाद सोमवार सुबह सपना चौधरी रायपुर होते हुए दिल्ली रवाना हो गईं। रवाना होने से पहले उन्होंने कहा—
“मैं यहां से बहुत बुरा अनुभव लेकर जा रही हूं। लोककला और संस्कृति का अपमान हुआ है। अब कभी कोरबा नहीं आऊंगी।”
पुलिस जांच जारी
कोरबा पुलिस ने बताया कि घटना गंभीर है और जांच तेज की जा रही है। कार्यक्रम में शामिल संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है तथा जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
सांस्कृतिक आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन समीक्षा कर रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।