छत्तीसगढ़रायगढ़लैलूंगा

प्रेम विवाह की रंजिश में भाई बना कातिल – बहन को पीट-पीटकर और टांगी से मारकर उतारा मौत के घाट

खून का रिश्ता बना खूनी,मायके लौटी बहन का खौफनाक अंत, भाई ने ली जान”

रायगढ़, लैंलूगा 26 जून 2025।. बड़े भाई ने अपनी बहन को हाथ-मुक्का के अलावा टांगी से प्रांणघातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया, घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल भेजते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उक्त मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लैलंूगा थाना क्षेत्र के ग्राम राताखण्ड निवासी आसो बाई मांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताई कि उसके एक लडक़ा और एक लडक़ी है, दोनो की शादी हो चुकी है। उसकी बेटी उर्मिला मांझी (30 वर्ष) विगत दिनों ग्राम पोरडा निवासी दीपक राठिया के साथ प्रेम विवाद की थी, तब से वह अपने ससुराल में ही रह रही थी। ऐसे में कुछ दिन पहले उसके पति दीपक राठिया का निधन हो गया, जिससे वह विगत सात दिन से अपनी मायके ग्राम राताखण्ड में आकर रह रही थी, लेकिन उसके उर्मिला जब से प्रेम विवाह की थी, तब से उसका भाई उसे पसंद नहीं करता था, जिसको लेकर जब से वह गांव आई थी, तब से दोनों में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते रहता था। ऐसे में 25 जून को भी दोनों में विवाद शुरू हो गया, जिससे भाई सतकुमार माझी (34 वर्ष) ने उर्मिला को घसीट-घसीटकर जमकर मारपीट किया, उसके बाद उसने धारदार टांगी से कई बार उसके ऊपर प्राणघतक हमला कर दिया, जिससे उर्मिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंच कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आरोपी सतकुमार के खिलाफ धारा 103(1), 115(2) बीएनएस के तहत अपराध करते हुए गिरफ्तार कर कर पूछताछ कर रही है।

प्रेम विवाह से था नाराज
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि जब से उर्मिला प्रेम विवाह की थी, तब से सतकुमार उससे रंजिस रखा हुआ था, ऐसे में जब उसकी पति की मौत होने के बाद मायके आई थी तब से उससे विवाद कर रहा था, और अंत में मारपीट कर उसकी हत्या कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि इनके विवाद को बीच-बचाव करने गए अन्य लोगों पर भी सतकुमार ने हमला कर दिया था, जिससे अन्य लोगों को भी चोट पहुंची है।

बाल विवाह अपराध है, बच्चों के लिए अभिशाप है।

Jane Kurre

जनदर्पण - समाज का आईना, एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और जनहितैषी न्यूज़ पोर्टल है। इसका उद्देश्य है समाज के हर वर्ग की आवाज़ को सामने लाना और लोगों तक सच्ची व तथ्यपूर्ण खबरें पहुँचाना। यह पोर्टल केवल खबरें देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक तस्वीर दिखाने का प्रयास है। मिशन- भ्रष्टाचार, नशा और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ निरंतर जागरूकता फैलाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *