
रायगढ़, 1 जुलाई 2025। रायगढ़ में एक वरिष्ठ नागरिक से फर्जी बीमा पॉलिसी के नाम पर 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को राजधानी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित बलबीर शर्मा (64 वर्ष), निवासी गजानंदपुर कॉलोनी रायगढ़, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2020 में पंजाब नेशनल बैंक की रायगढ़ शाखा में पैसे जमा करने के दौरान उसकी मुलाकात एक पुराने परिचित के माध्यम से पीएनबी मेटलाइफ के फर्जी मैनेजर निकेश कुमार पांडेय से हुई। आरोपी ने निवेश पर बेहतर लाभ का झांसा देकर बलबीर शर्मा की पत्नी के नाम से 5 लाख की बीमा पॉलिसी कराने के नाम पर चेक लिया और दस्तावेज तैयार करवाए।
करीब पांच साल बाद जब बलबीर शर्मा पॉलिसी पर परिपक्वता राशि लेने बैंक पहुंचे, तो बैंक अधिकारियों ने पॉलिसी को फर्जी करार देते हुए बताया कि दिए गए कागजातों पर कोई बीमा पॉलिसी जारी ही नहीं की गई है।
छानबीन में सामने आया कि आरोपी ने बीमा के नाम पर मिले 5 लाख रुपये अपने व्यक्तिगत खाते (बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर शाखा) में जमा कर लिए और राशि को निजी उपयोग में खर्च कर दिया।
प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी निकेश कुमार पांडेय (41 वर्ष), निवासी वीर सावरकर नगर, हीरापुर टाटीबंध, रायपुर के खिलाफ IPC की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस टीम की सक्रियता से यह गंभीर धोखाधड़ी का मामला बेनकाब हुआ है। मामले में आगे की जांच जारी है।