
जशपुरनगर, 2 जुलाई 2025। थाना बगीचा क्षेत्र के ग्राम कुहापानी में खेत में चर रही बकरियों की चोरी का मामला फिल्मी अंदाज़ में कार्रवाई कर जशपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। सरगुजा पुलिस की मदद से अंबिकापुर दरिमा चौक से पुलिस ने बकरी चोर गिरोह के तीन सदस्यों और एक खरीददार को धरदबोचा है।
30 जून को ग्राम कुहापानी निवासी सुरेश तिग्गा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 जून की दोपहर करीब 3 बजे पांच लोग ग्रे रंग की कार से पहुंचे और उसकी दो बकरियां व एक खस्सी उठाकर ले भागे। पीड़ित ने कार का पीछा तो किया लेकिन आरोपी फरार हो गए। उसने कार का नंबर नोट कर लिया था, जिस पर पुलिस ने तत्काल बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
टेक्निकल टीम और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को कार की लोकेशन बटईकेला-नकना के पास मिली, जो अंबिकापुर की ओर जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर बगीचा पुलिस ने मणिपुर (अंबिकापुर) पुलिस के साथ समन्वय कर दरिमा चौक पर संदेही वाहन को रोक लिया और चालक अजीत पैंकरा (22 वर्ष, सुलपारा थाना सीतापुर) को हिरासत में लिया।
पूछताछ में अजीत ने अपराध कबूल किया और साथियों के नाम उजागर किए। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आशीष केरकेट्टा (20 वर्ष), अंकित तिग्गा (20 वर्ष) और चोरी की बकरी खरीदने वाले नुअल्ला खान (42 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो चोरी की बकरियां बरामद कर ली गईं।
बकरी चोरी में शामिल दो अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले में बगीचा थाना प्रभारी संतलाल आयाम, मणिपुर थाना प्रभारी अश्विनी सिंह व उनकी टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
इलाके में लगातार हो रही बकरी चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बकरी खरीददार को भी गिरफ्तार किया है और उसकी भूमिका की जांच अन्य मामलों में की जा रही है।
फिल्मी स्टाइल में हुई यह कार्रवाई ग्रामीणों में सुरक्षा का भरोसा फिर से कायम करने वाली साबित हुई है।