
रायगढ़, घरघोड़ा 5 जुलाई 2025 – कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने शनिवार को घरघोड़ा विकासखंड का दौरा कर विभिन्न योजनाओं और निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उनके साथ जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने बहिरकेला गांव में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) भवन का निरीक्षण करते हुए विद्युत कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश बिजली विभाग को दिए। अधिकारियों ने बताया कि भवन का सिविल वर्क और इलेक्ट्रिक फिटिंग कार्य पूरा हो चुका है, केवल बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया लंबित है।
बरौनाकुंडा में ऑयल पॉम प्लांटेशन कर रहे किसानों से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उद्यानिकी विभाग को निर्देशित किया। यहां 6 किसान 20 एकड़ भूमि में ऑयल पॉम की खेती कर रहे हैं।
घरघोड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कार्यों में तेजी लाने और शौचालय की स्वीकृति सहित अन्य योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनकी पढ़ाई और सुविधाओं की जानकारी ली। कुछ बच्चों के प्रवेश के बावजूद अभी तक छात्रावास में न आने की जानकारी पर उन्होंने सहायक आयुक्त (जनजाति) और जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों व छात्रावासों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों से जुड़ने की सलाह दी और क्रिकेट प्रेमी बच्चों के लिए क्रिकेट किट व अन्य खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
छर्राटांगर में मनरेगा योजना के तहत चल रहे ब्लॉक प्लांटेशन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने खुद भी पौधरोपण किया। यहां दशहरी आम के पौधे लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर ने प्लांटेशन की देखरेख और सफलता को सुनिश्चित करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री रमेश कुमार मोर, जनपद सीईओ श्री विनय चौधरी, नायब तहसीलदार श्री पैकरा, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री गिरिजा सिदार, बीएमओ श्री पैकरा, एसडीओ आरईएस श्री कमलेश गुप्ता सहित कई विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।