घरघोड़ाछत्तीसगढ़रायगढ़

ऑपरेशन मुस्कान की बड़ी सफलता: घरघोड़ा से लापता नाबालिग बालिका झारसुगड़ा से सकुशल बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार

रायगढ़/घरघोड़ा, 22 जुलाई 2025:
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत घरघोड़ा पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक लापता नाबालिग बालिका को ओड़िशा राज्य के झारसुगड़ा जिले से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक राहुल सतनामी (उम्र 19 वर्ष, निवासी सारसमाल, थाना सदर, झारसुगड़ा) को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण:-

दिनांक 17 जुलाई 2025 को एक महिला ने घरघोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री 16 जुलाई की शाम करीब 5 बजे घर से बिना किसी को बताए लापता हो गई है। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। महिला ने संदेह जताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुम इंसान क्रमांक 30/2025 व अपराध क्रमांक 186/2025 अंतर्गत धारा 137(2) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सुराग मिलने पर पता चला कि नाबालिग बालिका ओड़िशा के सारसमाल गांव (झारसुगड़ा) में है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:-

20 जुलाई को पुलिस अधीक्षक श्री पटेल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के निर्देशन में, थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में टीम ओड़िशा रवाना की गई। टीम ने सारसमाल गांव में दबिश देकर बालिका को आरोपी के कब्जे से मुक्त कराया और सकुशल घरघोड़ा लाया।

पीड़िता का बयान और मेडिकल परीक्षण:-

महिला पुलिस अधिकारी द्वारा लिए गए बयान व मेडिकल परीक्षण में पीड़िता ने खुलासा किया कि उसकी पहचान राहुल से जून माह में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई और राहुल ने शादी का झांसा देकर 16 जुलाई को उसे घर से भगाकर रायगढ़ होते हुए झारसुगड़ा ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए।

बढ़ाई गई धाराएं, आरोपी गिरफ्तार:-

बालिका के बयान के आधार पर प्रकरण में धारा 87, 64(1), 65(1) बीएनएस व 4, 6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई। आरोपी राहुल सतनामी को गिरफ्तार कर एक मोबाइल फोन भी जप्त किया गया है।

क्या है ‘ऑपरेशन मुस्कान’:-

पुलिस का यह विशेष अभियान लापता बच्चों को तलाशने, मानव तस्करी रोकने और अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए चलाया जा रहा है।

निष्कर्ष:-

घरघोड़ा पुलिस की सक्रियता, सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक मासूम बालिका की जिंदगी बचाई गई। यह ऑपरेशन मुस्कान की एक और महत्वपूर्ण सफलता है जो पुलिस की संवेदनशीलता और सतर्कता का परिचायक है।

बाल विवाह अपराध है, बच्चों के लिए अभिशाप है।

Jane Kurre

जनदर्पण - समाज का आईना, एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और जनहितैषी न्यूज़ पोर्टल है। इसका उद्देश्य है समाज के हर वर्ग की आवाज़ को सामने लाना और लोगों तक सच्ची व तथ्यपूर्ण खबरें पहुँचाना। यह पोर्टल केवल खबरें देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक तस्वीर दिखाने का प्रयास है। मिशन- भ्रष्टाचार, नशा और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ निरंतर जागरूकता फैलाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *