
रायगढ़,धरमजयगढ़, 30 जुलाई 2025। धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल क्षेत्र में बाघ के पदचिन्ह मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों द्वारा खेतों और पगडंडियों पर बड़े-बड़े पंजों के निशान देखे जाने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की।
छाल रेंजर चंद्रविजय सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निशान बाघ के ही हैं और वन अमला उसकी ट्रैकिंग कर रहा है। क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। साथ ही, ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और मवेशियों को जंगल की ओर न ले जाने की अपील की गई है।

वन विभाग का मानना है कि यह बाघ आसपास के किसी संरक्षित वन क्षेत्र से भटककर छाल इलाके में आया होगा। एहतियातन गश्त बढ़ा दी गई है और उच्च अधिकारियों को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।
इस अचानक आई वन्यजीव संकट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, लेकिन वन विभाग ने लोगों से घबराने के बजाय सतर्कता बरतने की अपील की है।