
घरघोड़ा (रायगढ़) 13 अगस्त 2025। स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सामूहिक प्रयास की मिसाल पेश करते हुए घरघोड़ा नगर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर पंचायतों की राष्ट्रीय रैंकिंग में 8वाँ स्थान हासिल कर जिले में टॉप-10 में अपनी जगह पक्की की। यही नहीं, लगातार तीसरे वर्ष 3 स्टार सिटी अवॉर्ड प्राप्त कर नगर ने पूरे प्रदेश में अलग पहचान बनाई है।
छत्तीसगढ़ के 192 नगरीय निकायों में से सिर्फ 18 नगरों को यह सम्मान मिला, जिनमें रायगढ़ जिले से अकेला नाम घरघोड़ा का है। इस उपलब्धि का श्रेय जागरूक नागरिकों और सफाई कर्मियों की अथक मेहनत को दिया जा रहा है। गीला-सूखा कचरा पृथक्करण, समय पर कचरा संग्रहण, और वार्ड-वार्ड सफाई अभियान ने निर्णायक भूमिका निभाई।
बिलासपुर में आयोजित स्वच्छता संगम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री ने नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी, सीएमओ दीपिका भगत, सफाई प्रभारी प्रकाश कुर्रे, स्वच्छता दीदी सुखीलाल उरांव और पूरी टीम को अवॉर्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने इस उपलब्धि को “जनता की जागरूकता और कर्मियों की निष्ठा का परिणाम” बताया, जबकि उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कि “पाँच वर्षों की मेहनत और नई तकनीकों के इस्तेमाल” ने घरघोड़ा को यह मुकाम दिलाया।
सीएमओ दीपिका भगत ने इसे “जनता और सफाई कर्मियों की साझी जीत” बताते हुए इसे बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी की बताई।
घरघोड़ा की यह सफलता साबित करती है कि जब नगर और नागरिक मिलकर काम करें, तो बदलाव निश्चित है।