
रायगढ़, 4 सितंबर 2025। थाना कोतरारोड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपए मूल्य की चोरी गई 14 चक्का ट्रक को महज 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। इस मामले में मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
घटना 2 सितंबर की दोपहर की है। ट्रक ड्राइवर मोहम्मद रमीज आलम ने अपनी टाटा कंपनी की 14 चक्का गाड़ी (क्रमांक CG 13 AB 6214) को सीएमओ तिराहा पर मरम्मत हेतु खड़ा किया था और भोजन के लिए घर चला गया। जब वह शाम को लौटा तो ट्रक गायब मिला। इस पर पीड़ित ने तत्काल थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 367/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
टीआई मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले की पतासाजी के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया। कल शाम मुखबिर की सूचना पर एनएच-49 स्थित जेएसपीएल सीमेंट प्लांट के पास जंगल में चोरी की ट्रक खड़ी मिली। मौके से आरोपी आलोप सिंह (24 वर्ष) निवासी ग्राम मठखनिया, थाना मझौली, जिला सीधी (मप्र) पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों अनुज सिंह (22), आनंद सिंह (19), संतोष बैगा (21) और बिमल बैगा (24) के साथ ट्रक चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी आलोप सिंह पहले ड्राइवर रह चुका है। सभी आरोपी घटना से एक दिन पहले ट्रेन से रायगढ़ पहुंचे थे और उनका मकसद ट्रक चोरी कर बेचने का था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रक जब्त कर चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में टीआई मोहन भारद्वाज, एएसआई देव प्रसाद चौहान, प्रधान आरक्षक करुणेश कुमार राय, आरक्षक टिकेश्वर यादव, राजेश खांडे और संदीप कौशिक की सराहनीय भूमिका रही।