
रायगढ़, घरघोड़ा 23 सितंबर 2025। घरघोड़ा पुलिस ने चोरी की वारदातों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बैटरी चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पंप हाउस और मोबाइल दुकान से चोरी हुई कुल चार बैटरियां बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 28 हजार रुपये है।
कल 22 सितंबर को रिपोर्टकर्ता कैलाश कुमार परस्ते ने थाना घरघोड़ा में शिकायत दर्ज कराई थी कि महावीर एनर्जी एंड कोल बेनिफिकेशन लिमिटेड, भेंगारी स्थित पंप हाउस में लगी दो नग एक्साइड कंपनी की 12 वोल्ट बैटरियां 14-15 सितंबर की दरम्यानी रात चोरी हो गईं। इस पर पुलिस ने अपराध क्र. 253/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
इसी दिन ग्राम पाकादरहा निवासी रिपोर्टकर्ता राजेश खांडे ने भी शिकायत की कि उसके नावापारा टेंडा स्थित मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर एक नग एक्साइड और एक नग एमरान कंपनी की बैटरियां चोरी कर ली गईं। इस पर अपराध क्र. 254/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया।
एसपी श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन और एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने विशेष टीम गठित कर मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर सूचना पर पुलिस ने संदेहियों शशिकांत चिकवा, छमेश राठिया और दिनेश राठिया (तीनों निवासी ग्राम नावापारा टेंडा) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने दोनों स्थानों पर मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी की गई कुल चारों बैटरियां गवाहों की मौजूदगी में बरामद कर जप्त की गईं। आरोपियों द्वारा संगठित रूप से चोरी करना पाए जाने पर प्रकरण में धारा 112(2), 3(5) बीएनएस भी जोड़ी गई। तीनों आरोपियों को रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक, आरक्षक हरीश पटेल एवं भानु चंद्रा की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी –
1.शषिकांत चिकवा पिता स्व. अशोक चिकवा उम्र 23 वर्ष
2.छमेश राठिया पिता अनंत कुमार राठिया उम्र 23 वर्ष
3.दिनेश राठिया पिता स्व. कार्तिकराम राठिया उम्र 23 वर्ष
(सभी निवासी ग्राम नावापारा टेंडा, थाना घरघोड़ा)