
रायगढ़, घरघोड़ा 23 सितंबर 2025। घरघोड़ा ब्लॉक स्थित कारीछापर रेलवे साइडिंग से बड़े स्तर पर कोयले की चोरी और हेराफेरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवा कांग्रेस नेता उस्मान बेग ने कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कारीछापर साइडिंग से विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र के लिए कोयला लोड किया जाता है, लेकिन लंबे समय से यहां अवैध कोयला निकासी और हेराफेरी का खेल जारी है। प्रशासन और पुलिस की अनदेखी के चलते कोयला माफिया सक्रिय हैं, जिससे शासन को करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है।

कोयले की अवैध गतिविधियों से आम जनता भी प्रभावित हो रही है। परिवहन में नियमों की अनदेखी के चलते सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, वहीं धूल प्रदूषण से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। अवैध कारोबार में पानी की भारी खपत से क्षेत्र में पेयजल संकट भी गहराता जा रहा है।
कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र कदम नहीं उठाए गए तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। इस संबंध में ज्ञापन की प्रतिलिपि एएसपी रायगढ़, खनिज विभाग रायगढ़, एसडीएम घरघोड़ा और एनटीपीसी तिलईपाली को भी प्रेषित की गई है।