
रायपुर, छत्तीसगढ़ 8 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ इस वर्ष अपना 25वां स्थापना दिवस (रजत जयंती वर्ष) बड़े ही उत्साह और गर्व के साथ मनाने जा रहा है। राज्य सरकार ने इस अवसर को खास बनाने के लिए राज्योत्सव को 3 दिन से बढ़ाकर 5 दिन करने का निर्णय लिया है।
1 नवंबर से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में भव्य आयोजन होंगे, जिसमें देश-विदेश से कलाकार, पर्यटक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में आयोजित राज्योत्सव समारोह का उद्घाटन करेंगे। इसी अवसर पर वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भव्य भवन और आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। राज्योत्सव के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति के शामिल होने की संभावना है। साथ ही कई केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा —
“देश का सौभाग्य है कि हमें नरेंद्र मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री मिला है। वे ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ 24 में से 18 घंटे देश की सेवा में कार्यरत रहते हैं और विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं।”
गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि राज्योत्सव केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं होगा, बल्कि इसे जनकल्याण के उत्सव में भी बदला जा रहा है। इस अवसर पर लाखों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कराया जाएगा।
राज्य सरकार ने वर्ष 2025 को ‘रजत जयंती वर्ष’ के रूप में घोषित किया है। इस पूरे वर्ष भर छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा, खानपान, लोकनृत्य और खेलों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे। हर महीने एक नई थीम पर आयोजन कर गांव से लेकर राजधानी तक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
पीएम मोदी देंगे विकास की सौगात
राज्योत्सव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे रायपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे तथा सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ी कई परियोजनाओं की सौगात राज्य को देंगे। राज्य सरकार ने इन कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक दिखाएगा नया विधानसभा भवन
नवा रायपुर में बना नया विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ की संस्कृति, शिल्प और विरासत की झलक प्रस्तुत करेगा।
भवन का निर्माण 52 एकड़ क्षेत्रफल में किया गया है।
सदन में 200 सदस्यों की बैठक क्षमता होगी।
भवन के तीन विंगों में क्रमशः विधानसभा सचिवालय, मुख्यमंत्री व अध्यक्ष कार्यालय, और मंत्रियों के कक्ष बनाए गए हैं।
परिसर में 500 दर्शक क्षमता वाला ऑडिटोरियम और 700 कारों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।
भवन परिसर में डेढ़-डेढ़ एकड़ के दो सुंदर सरोवर भी तैयार किए जा रहे हैं।
भव्यता और जनभागीदारी से भरा रहेगा उत्सव
राज्योत्सव के पांचों दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, हस्तशिल्प प्रदर्शन, पारंपरिक व्यंजन स्टॉल और स्थानीय कलाकारों के लोकनृत्य आकर्षण का केंद्र होंगे।
राज्य सरकार का उद्देश्य इस आयोजन को “गर्व, पहचान और सहभागिता” का प्रतीक बनाना है — ताकि हर नागरिक अपने राज्य की जड़ों से फिर जुड़ सके।