
जशपुर,तपकरा 25 जून 2025। जशपुर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने प्रेमिका और उसके दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने तीनों के शवों को नदी किनारे रेत में दबा दिया और खुद भी ज़हर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि समय रहते उसे बचा लिया गया।

घटना तपकरा थाना क्षेत्र की है। आरोपी प्रमोद गिद्धी (26) और महिला सुभद्रा ठाकुर (36) के बीच दो साल से प्रेम संबंध थे। लेकिन हाल ही में प्रमोद को सुभद्रा के चरित्र पर शक हुआ, जिससे तकरार बढ़ती गई। 23 जून को दोनों उतियाल नदी किनारे मिले, जहां शराब के नशे में प्रमोद ने पहले सुभद्रा की बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी।
इसके बाद उसकी 14 वर्षीय बेटी और 6 वर्षीय बेटे की भी जान ले ली। आरोपी का कहना है कि बच्चे रो रहे थे, और अनाथ हो जाते, इसलिए उन्हें भी मार दिया।
हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया और रांची भागने की फिराक में था। इस दौरान उसने खुद भी ज़हर खा लिया था। लेकिन इलाज से उसकी जान बच गई।
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, हत्या की जानकारी एक नशे में धुत युवक द्वारा दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे की तलाश के बाद तीनों शव बरामद कर लिए और पांच टीमों की मेहनत से 72 घंटे में प्रमोद गिद्धी को रांची से गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।